Menu
blogid : 15317 postid : 582392

रक्षाबंधन का मोल

meri kalam se
meri kalam se
  • 4 Posts
  • 25 Comments

रक्षाबंधन त्यौहार है भाई बहन का इस बात को हम अच्छे से जानते हैं भाई राखी के बदले बहन को यह वचन देता है की हर मुश्किल में बहन का साथ देगा उसे हर बुरी नजर से बचाएगा पर किस हद तक ये बात सच है आज अपने ही रिश्ते तार तार हो रहे हैं मेरा कहने का मतलब समझा जा सकता है आये दिन अख़बार में खबरे आती हैं अपनों ने ही किया रिस्तो को शर्मसार | क्यों लोग इतने नीचे स्तर पर गिर रहे हैं क्यों रिस्तो की आह्मियत को भूल रहे हैं आज हमारे देश में ये हालत है तो आने वाली पीडी तो बहुत कुछ सीखने वाली है मै यह नै कहती की सभी इसे ही हैं पर सभी भाइयो से ये अनुरोध ही कर सकती हु की वो मदद करे एक समाजसुधारक के रूप में|बैठे बैठे तो कोई भी कह सकता है की एस नहीं करना चहिये पर जब तक हम खुद आगे नहीं आयेंगे तो तब तक समाज को बदलने की कल्पना भी नहीं कर सकते हैं | हमारी ताकत हमारा परिवार ही होता है हम सबसे पहले अपनों पर ही भरोसा करते हैं पर जब अपने ही इस कदर भरोसा तोड़ने लगे तो फिर बाहर की दुनिया तो और भी ख़राब है तो इस रक्षा बंधन यह प्रण ले की किसी बहन पर अत्याचार नहीं होने देंगे |

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh